शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला शहर में यातायात एक बड़ी समस्या बन गई है जिससे निजात दिलाने के लिए सरकार शहर में रोपवे यातायात को शुरू करने जा रही है। शिमला में देश का सबसे बड़ा रोपवे प्रोजेक्ट बनने जा रहा है जिसको लेकर शिमला में रोपवे और रेपिड सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 14 किलोमीटर लंबे बनने वाले रोपवे प्रोजक्ट को लेकर मंत्रणा की गई। संगोष्ठी में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि शिमला में बनने वाला रोपवे दुनिया का दूसरा जबकि भारत का पहला सबसे बड़ा रोपवे में होगा। 1734 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रोपवे में 220 के करीब ट्रॉली लगाई जाएगी और 14 स्टॉपेज बनाए जाएंगे। तारा देवी से ओल्ड बस स्टैंड संजौली और शिमला के अन्य क्षेत्रों को रोपवे से जोड़ा जाएगा। जिससे शिमला में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।
रोप वे प्रोजेक्ट से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है। वर्ष के अंत या नए साल तक इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।पांच सालों में प्रोजेक्ट को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। ट्रैफिक के अलावा रोपवे निर्माण से पर्यटन और ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा मिलेगा।
+ There are no comments
Add yours