शिमला, सुरेंद्र राणा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला ओक ओवर में बान का पौधा लगाकर 75वें राज्यस्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया। इस बार वन विभाग ने प्रदेश में 9 हजार हेक्टेयर भूमि पर पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। राज्यस्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के 68 विधान सभा क्षेत्रों एवं 41 वन मंडलों में स्थानीय विधायकों और वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने वर्चुअली माध्यम से वन महोत्सव में हिस्सा लिया और पौधे रोपण अभियान से जुड़े।
इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन करने में लगी है जिसमें वन विभाग में भी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। वनों में कई पेड़ सूख कर गिर और सड़ जाते हैं ऐसे में सरकार ने अब सूखे पेड़ो को हटाने का कार्य संबंधित डीएफओ को सौंपा है साथ ही 25 सूखे पेड़ तक डीएफओ को कटान की शक्तियां देने का फैसला लिया है। इसके अलावा सरकार ने 60 फीसदी फलदार पौधे लगाने का निर्णय लिया है पहले केवल 30 फीसदी ही फलदार पौधे लगाए जाते थे।
इसके अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने और पौधों की देखभाल व संरक्षण के लिए सरकार फॉरेस्ट बीट के चौथे हिस्से को महिला मंडल को सौंपने का निर्णय लिया है इससे उसकी आय भी होगी और पौधों का संरक्षण होगा।
+ There are no comments
Add yours