शिमला, सुरेंद्र राणा: आज हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ की बैठक प्रधान संजीव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और उन मुददों को मुख्य सचिव के समक्ष रखा गया। महासघं ने मुख्य सचिव से मांग की कि मंहगाई भते की किस्त तथा वेतन बकाया की राशि का भुगतान 15 अगस्त को किया जाए। इस पर मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि इस बारे में विचार चल रहा है तथा जल्द ही राहत दी जाएगी। इसके अलावा महासघं ने मांग की कि सचिवालय में सभी श्रेणीयो के खाली पदो को भरने की प्रकिया जल्दी से जल्दी से शुरू की जाए।
जिसमें लिपिकों के पदो को सहायको के खाली 350 पदो के विरूद्ध शीघ्र भरा जाए। वन्ही सचिवालय में पोस्ट कोड 962 में लटकी हुए 82 अभार्थियों की भर्ती को इसकी उचित औपचारिकताए पूर्ण कर जल्दी से जल्दी भरा जाए। बैठक में महासघ ने सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी के सफाईकर्ता के पदो के विरूद्ध की जा रही Outsource पर भर्ती का विरोध किया और मांग की गई कि सफाईकर्ता के 72 पद व फ्रास कम चौकिदार के 200 पदों को तुरन्त भरा जाए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवादार से पदोन्नति के उपरान्त जमादार, दफतरी, लाइबेरी अटैन्डैट, प्रतिलिपी यन्त्र चालक के पदो पर इंक्रीमेंट नही दी जा रही है उसको तुरन्त बहाल करने की मांग भी की है।
मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि इनका निपटारा जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। इसमें सचिवालय महासंघ की ओर से प्रधान संजीव शर्मा के अतिरिक्त गीता शर्मा, कमल कृष्ण शर्मा, राजेश भारद्धाज, बौध राज चन्देल, रमन शर्मा, महेन्द्र कुमार, श्री टी. आर. शर्मा, अमर वर्मा अर्जुन, साहिल वर्मा, जोगिन्द्र सिंह व ओम प्रकाश तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours