शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में कानूनगो-पटवारी को स्टेट काडर में लाने को लेकर कानूनगो-पटवारी और प्रदेश सरकार के बीच गतिरोध जारी है. प्रदेश में बीती 15 जुलाई से पटवारी और कानूनगो ने ऑनलाइन सेवाएं देनी बंद कर दी है. बीच का रास्ता निकालने के लिए कानूनगो-पटवारी संघ ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी से मुलाकात की. मगर दोनों पक्षों के बीच बैठक बे नतीजा रही. वहीं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने स्पष्ट किया है कि कानूनगो-पटवारी को स्टेट काडर में लाने के फैसले पर सरकार स्थिर है. नोटिस की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कानूनगो-पटवारी संघ के साथ बैठक हुई. बैठक में संघ के पदाधिकारी स्टेट काडर में शामिल होने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इन्हें सोच-समझकर स्टेट काडर में शामिल करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनहित में यह फैसला किया है. राज्य सरकार अब इस फैसले से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो रहा है. इस फैसले का असर न तो उनके प्रमोशन और न उनकी सीनियरिटी पर पढ़ रहा है. ऐसे में राज्य सरकार अपने फैसले पर अडिग है. उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारियों ने दोबारा ऑनलाइन काम शुरू नहीं किया, तो राज्य सरकार नियमों के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाएगी.
दरअसल हिमाचल प्रदेश सरकार ने कानूनगो-पटवारी को स्टेट काडर में लाने का फैसला लिया है. राज्य सरकार के इसी फैसले का विरोध किया जा रहा है. विरोधस्वरूप कानूनगो-पटवारी ने सभी तरह के ऑनलाइन काम बंद किए हुए हैं. इस संबंध में काम पर वापस लौटने के लिए राज्य सरकार ने सभी कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया था.
वहीं प्रदेश में यूनिवर्सल कार्टन लागू होने के बाद छिड़े विवाद को लेकर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर पलटवार किया है. बीते दिनों भाजपा ने प्रदेश सरकार पर वामपंथी मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए जल्दबाजी में यूनिवर्सल कार्टन लागू करने का आरोप लगाया था. भाजपा पर पलटवार करते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा कि वामपंथी अच्छे मित्र है वह देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग संविधान को नहीं मानते हैं और देश के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यूनिवर्सल कार्टन लागू होने से बागवान खुश है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता प्रदेश के आम बागवानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता स्पष्ट करें क्या भाजपा प्रदेश में यूनिवर्सल कार्टन के विरोध में है? जगत सिंह नेगी ने कहा कि जो लोग वजन में गड़बड़ कर के लाभ उठा रहे थे सिर्फ़ वही लोग यूनिवर्सल कार्टन का विरोध कर रहे हैं।
वन्ही बीते रोज़ हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में कई इलाकों में फ्लैश फ्लड से बड़ा नुकसान हुआ है. इसके चलते कई इलाकों में यातायात भी बाधित हो गया. इसको लेकर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर की ऊंची चोटियों पर बीते रोज़ भारी बारिश दर्ज की गई. इसके चलते रिस्पा गांव के साथ और नाको के पास फ्लैशफ्लड आ गया. इसके अलावा निगुलसेरी में भी लैंडस्लाइड पॉइंट एक्टिव हो गया है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि NHAI के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर लगातार नेशनल हाईवे को साफ कर रहे हैं. इसके अलावा निगुलसेरी में राइट बैंक से भी सड़क बनाने को कहा गया है, लेकिन इसमें वक्त लगेगा. जगत सिंह नेगी ने कहा कि ज्यादातर सड़कों को खोल दिया गया है सभी विभागों के लोग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं.
+ There are no comments
Add yours