शिमला, सुरेंद्र राणा: अगले महीने सभी उपभोक्ताओं को बिजली की सबसिडी पहले की तरह मिलेगी। सरकार ने सबसिडी बंद करने को लेकर फैसला तो लिया है मगर अब तक उस पर आदेश जारी नहीं हुए हैं। अभी आगे कुछ दिनों तक इस पर आदेश जारी भी नहीं होंगे लिहाजा तय है कि लोगों को सबसिडी आधारित बिल ही आएंगे, जिन लोगों ने 125 यूनिट से कम बिजली का इस्तेमाल किया है उनको बिल नहीं आएगा और जिन्होंने ज्यादा बिजली इस्तेमाल की है उनको सबसिडाइज्ड रेट पर ही बिल आएगा। यानी इस बार उपभोक्ताओं को झटका नहीं लगने वाला।

सूत्रों की मानें तो सरकार ने बिजली सबसिडी को अपरोक्ष रूप से खत्म करने का निर्णय तो ले लिया है, परंतु इस पर आदेश जारी नहीं कर पा रही है।

इसके पीछे कुछ कारण हैं, जिसमें प्रमुख कारण यह है कि लेाग इस मामले में भडक़ गए हैं और लोगों की नाराजगी सरकार को झेलनी पड़ेगी। हालांकि अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार करने के लिए सरकार को यह कड़ा फैसला लेना पड़ा है।

अभी सरकार इस पर रिएक्शन देख रही है। दूसरा मामला यह है कि सरकार के फैसले में क्लेरिटी नहीं है। यह साफ नहीं हो पा रहा है कि एक ही मीटर पर सबसिडी मिलेगी तो उसको किस तरह से डिफाइन किया जाएगा। क्या जिनके राशन कॉर्ड बने हैं उन्हीं को 125 यूनिट तक एक मीटर पर फ्री बिजली की सौगात मिलेगी। इसमें भी अधिकारियों के सामने कई भ्रांतियां हैं। विद्युत नियामक आयोग ने टैरिफ को लेकर पहले जो आदेश किए हैं उसमें अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग रेट हैं और उनको किस तरह से और किन पर लागू करना है इसको लेकर भी स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। -एचडीएम

सूत्रों की मानें तो इस मामले में मुख्यमंत्री सुखविंंदर सिंह सुक्खू से अधिकारियों की बात हुई है मगर वहां से अब तक नया फैसला लागू करने के लिए कोई निर्देश नहीं मिले हैं। सीएम ने कहा है कि अभी इसे होल्ड में रखा है, आगे देखते हैं कि क्या करना है। नया फैसला लागू होने के बाद पांच रुपए 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिल आना है, जिसमें सरकार की ओर से कोई सबसिडी नहीं होगी। परंतु अभी यह दरें लागू नहीं होंगी और अलग-अलग श्रेणियों को पुरानी दरों पर ही बिल आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *