शिमला, सुरेंद्र राणा: मौसम विभाग की चेतावनी के बीच शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीती रात से बारिश हो रही है। IMD ने आज के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिला में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट दिया है, जबकि कल मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
IMD के अनुसार, आज से अगले 6 दिन तक मानसून एक्टिव रगेगा। इससे 25 से 27 जुलाई के बीच भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। फिलहाल प्रदेश में मानसून 20 दिन से कमजोर पड़ा हुआ है। मानसून सीजन के दौरान सामान्य से 43 फीसदी कम बारिश हुई है।
हिमाचल प्रदेश में आज और कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। पांच जिलों में आज और चार जिलों में कल के लिए यह चेतावनी जारी की गई है। इसे देखते हुए प्रदेशवासियों और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
+ There are no comments
Add yours