पंजाब, सुरेंद्र राणा; फरीकोट में रविवार को ऑल पंजाब आंगनबाड़ी यूनियन की आगुओं और पुलिस में उस समय हाथापाई हो गई, जब पंजाब यूनियन की मंत्री डा. बलजीत कौर के घर सामने प्रदर्शन करने जा रही थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को घर के बाहर मुख्य सडक़ पर बैरीगेट लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं जबरदस्ती मंत्री के घर आगे जाना चाहती थी।
यूनियन आगु हरगोबिंद कौर ने आरोप लगाया कि महिला पुलिस की बजाए पुरुष पुलिस वालों ने महिलाओं को पकडक़र रोका, उनके साथ दुव्र्यहार भी किया।
इसके बाद गुस्से में आई महिला आगुओं ने पुलिस के बैरीगेट को जबरदस्ती हटा दिया और मंत्री के घर तक पहुंच गई, वहां पर उन्होंने धरना दिया और सुखमणि साहब का पाठ कर अपनी मांगे मानने की अपील की। यूनियन अगुओं ने मांग की कि 2017 से आंगनबाड़ी केंद्र से जो बच्चे प्री नर्सरी के नाम पर स्कूलों में भेजे गए हैं, उन्हें वापस आंगनबाड़ी में भेजा जाए, वर्करों को स्मार्टफोन देने का वादा पूरा किया जाए और पिछले दस महीनों से वर्करों और हेल्हेपरों का रुका हुआ भत्ता अदा किया जाए।
+ There are no comments
Add yours