शिमला, सुरेंद्र राणा। हिमाचल प्रदेश के कई भागों में रविवार से अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी, तो कुछेक स्थानों पर ज्यादा बारिश हो सकती है। विभाग द्वारा यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर ज्यादा बारिश होने का अनुमान दिया गया है।
राजधानी शिमला की बात करें, तो यहां शनिवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे और पूरा शहर धुंध के आगोश में था, मगर दोपहर तक धुंध छंट गई, जिसके बाद मौसम भी खुल गया। विभाग द्वारा गत शुक्रवार को जो बारिश रिकार्ड की गई, उसमें नाहन में 60.4 मिलीमीटर, बिलासपुर 8.4, कसौली 3.0, पांवटा साहिब 1.4 व सलापड़ में 1.1 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में 21 व 24 जुलाई को भारी बारिश का यलो अलर्ट है, जबकि 22 व 23 जुलाई के लिए कुछ भागों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
राज्य के कई हिस्सों में 26 जुलाई तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की ओर से कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
+ There are no comments
Add yours