शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजी जेल संजय रत्न ओझा को डायरेक्टर जनरल सीआईडी का एडिश्नल चार्ज दिया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं।
वहीं, प्रदेश सरकार ने साल 1993 और 1994 बैच के चार IPS ऑफिसर को डायरेक्टर जनरल प्रमोट किया है। इनमें 1994 बैच के IPS अनुराग गर्ग, अशोक तिवारी व रित्विक रुद्रा और 1994 बैच के राकेश अग्रवाल शामिल हैं।
अनुराग गर्ग, अशोक तिवारी और रित्विक रुद्रा तीनों अभी सेंटर डेपुटेशन पर हैं। इस वजह से इन्हें परफॉर्मा प्रमोशन दी गई है, जबकि राकेश अग्रवाल को रेगुलर प्रमोशन दी गई। डीजी प्रमोट किए गए राकेश अग्रवाल भी जल्द केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले हैं। वह अभी हिमाचल में एडीजी होमगार्ड है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राकेश अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। राकेश अग्रवाल को एडिश्नल डायरेक्टर जनरल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगाया गया है। गृह मंत्रालय ने राकेश अग्रवाल को जल्द रिलीव करने के हिमाचल सरकार को निर्देश दिए है।
डॉ. संजय की पीजीआई में तैनाती
राज्य सरकार ने प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) अधिकारी एवं SDM (सिविल) डॉ. संजय कुमार धीमान को PGI चंडीगढ़ में सीनियर एडमिन्स्ट्रेटिव ऑफिसर के तौर पर तैनाती दी गई है। डॉ. संजय डेपुटेशन पर पीजीआई में तीन साल तक सेवाएं देंगे।
+ There are no comments
Add yours