चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: पंजाब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा ने आज कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य की यूनिवर्सिटीज में अपनी राजनीतिक दखलअंदाजी बढ़ाने और आम आदमी पार्टी के एजेंटों को यूनिवर्सिटीज में काबिज करवाने के लिए जो गैर संवैधानिक बिल विधानसभा में पारित किया गया था कि मुख्यमंत्री पंजाब को चांसलर बना दिया जाए, उस बिल को राष्ट्रपति ने अस्वीकार कर दिया है। डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि यह फैसला काफी स्वागत योग्य है। उन्होंने पहले भी कहा था कि मुख्यमंत्री गैर संवैधानिक काम कर रहे हैं और आज इस बात पर मुहर लगी है।
इसके लिए वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शुक्रिया अदा करते हंै कि उन्होंने संविधान की मर्यादा व संविधान की गरिमा की रक्षा की है और पंजाब सरकार को गैर संवैधानिक काम करने से रोका है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री मान इस बात से कुछ सबक लेंगे और आगे से गैर संवैधानिक काम करने से गुरेज करेंगे।
+ There are no comments
Add yours