यूरोलॉजी ओपीडी, शुरूआत पर माइनर ऑपरेशन की मिलेगी सुविधा

0 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: आईजीएमसी से यूरोलॉजी ओपीडी 22 जुलाई से सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना शिफ्ट हो रही है। शहर से चमियाना की दूरी करीब 12 किलोमीटर है। अस्पताल में अगले सप्ताह से यह सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी हो गई है। मंगलवार को प्रैस वार्ता के दौरान आईजीएमसी के एमएस राहुल राव और सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान के प्राचार्य डॉ. बृज कुमार शर्मा ने इसकी घोषणा की है। ऐसे में विभाग के शिफ्ट होने के बाद मरीजों को आईजीएमसी नहीं आना पड़ेगा। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार, वीरवार को रोजाना को यूरोलॉजी की ओपीडी चमियाना में लगाई जाएगी।वहीं गैस्ट्रोलॉजो की एक दिन शुक्रवार को चमियाना में ओपीडी लगेगी बाकी दिन आईजीएमसी में ही ओपीडी लगेगी। ताकि मरीजों को उपचार के लिए इधर उधर न भटकना पड़े।

यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी अभी तक आईजीएमसी में चलती है। हफ्ते में तीन दिन यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक गुर्दे, मूत्र पथ, मूत्राशय और मूत्र मार्ग के विकार से पीडि़त मरीजों का उपचार करते हैं। लेकिन अब चमियाना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बन गया है। तो ऐसे में ओपीडी को चमियाना शिफ्ट करने का आईजीएमसी प्रशासन ने फैंसला लिया है। कुल मिलाकर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से 10 सुपर स्पेशिलिटी विभाग चम्याणा शिफ्ट होंगे। इनमें न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलाजी, नेफ्रोलॉजी, पीडियाट्रिक्स सर्जरी आदि शामिल हैं। धीरे धीरे ओपीडी की चमियाना शिफ्ट किया जा रहा है।सरकार ने अस्पताल के लिए पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती शुरू कर दी है। अस्पताल के लिए डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours