दिल्ली में आज पीएम से मुलाकात करेंगे सीएम,18 तक जारी रहेगा दौरा; गडकरी-सीतारमण-खट्टर से भी मुलाकात करेंगे सुक्खू

1 min read

शिमला, सुरेन्द्र राणा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर रवाना हुए हैं। उनका यह दौरा 18 जुलाई तक चलेगा और इस दौरान प्रधानमंत्री से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों से मुख्यमंत्री की मुलाकात है। मंगलवार दोपहर को मुख्यमंत्री सुक्खू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इसी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात करेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले पार्टी कार्यालय शिमला में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और हिमाचल के कई मसलों को उठाया जाएगा। 2023 में प्राकृतिक आपदा के चलते हिमाचल को बड़ा नुकसान हुआ। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई राहत पैकेज नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट की ग्रांट हिमाचल को नहीं मिल पाई है।

इसको लेकर भी प्रधानमंत्री से वह बात करेंगे। सीएम ने कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश के पावर प्रोजेक्ट में हिमाचली हित बेचे हैं। स्टेट को मिलने वाली रॉयल्टी माफ की है। इस मसले को भी प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के पास लंबित पड़े हिमाचल के करोड़ों रुपए के भुगतान का मामला भी उठाया जाएगा। हिमाचल ने बीबीएमबी से 4000 करोड़ रुपए लेने हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार 23 जुलाई को अपना नया बजट पेश कर रही है। इस बजट से पहले राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री बजट कंसल्टेशन बैठक निर्मला सीतारमण ने बुलाई थी। 16वें वित्त आयोग के हिमाचल दौरे के कारण मुख्यमंत्री उसमें नहीं जा पाए थे और हिमाचल की ओर से उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने सात प्रमुख मांगें केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने रखी थीं। अब इन्हीं मामलों को मुख्यमंत्री खुद केंद्रीय वित्त मंत्री से उठाएंगे।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours