कांगड़ा के पूर्व सैनिक से ठगे 54 लाख रुपए

1 min read

धर्मशाला: कई मोबाइल नंबरों पर अश्लील फोटो भेजने के आरोप लगाते हुए शातिरों ने एक्सटार्शन के नाम पर जिला कांगड़ा के एक पूर्व सैनिक से 54 लाख रुपए ठग लिए। शातिरों ने पूर्व सैनिक को पुलिस में शिकायत के आधार पर नकली मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर चपत लगाई है। यह राशि पीडि़त ने दो ट्रांजेक्शन में शातिरों के खातों में डाली है। वहीं, तीसरी ट्रांजेक्शन के लिए पीडि़त अपनी बैंक की एफडी सहित अन्य व्यवस्था में लगा था, लेकिन बैंक मैनेजर ने ऐसा करने से रोक लिया । बाद में पीडि़त ने नोर्थ जोन साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने साइबर पुलिस थाना में बताया कि उसको एक फोन आया था, जिसमें व्यक्ति ने स्वयं को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया था।

शातिर ने पुलिस अधिकारी बनकर पीडि़त को डराया-धमकाया और 26-26 लाख रुपए की दो ट्रांजेक्शन करवा कर 54 लाख रुपए ठग लिए। इसके बाद शातिर फिर से पीडि़त पर और राशि भेजने का दबाव बना रहे थे। पैसों की व्यवस्था को लेकर पीडि़त जुटा हुआ था तथा अपनी बैंक एफडी को इक_ा कर शातिरों को भेजने जा रहा था। इस दौरान बैंक मैनेजर को शक हुआ तो उसने पीडि़त से इतनी राशि को इक_ा करने और अज्ञात खाते में भेजने की वजह पूछी, जिस पर शिकायतकर्ता ने पूरी बात बताई और मैनेजर ने राशि भेजने से मना कर दिया और ट्रांजेक्शन रोक दी। एएसपी साइबर पुलिस थाना नॉर्थ रेंज धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि शिकायत के आधार पर आगामी जांच आरंभ कर दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours