माहोली में ठग गिरोह का पर्दाफाश

1 min read

चंडीगढ़ , सुरेंदर राणा: गुलनीत सिंह खुराना आईपीएस रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने एक प्रेस नोट के माध्यम से भोले-भाले लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया और बताया कि 03-07-2024 को बलवीर सिंह और उसकी पत्नी बिमला देवी निवासी गांव समीरोवाल, थाना नूरपुरबेदी अपने घर से स्कूटर पर सवार होकर नूरपुरबेदी की ओर घरेलू सामान लेने के लिए गए, जहां एक साधु ने उससे शिव मंदिर के बारे में पूछा और चला गया। तभी बाजार में उनकी मुलाकात मोटरसाइकिल पर एक पुरुष और एक महिला से हुई, जिन्होंने उस व्यक्ति को बहुत शक्तिशाली बाबा बताया और कहा कि इससे घर में बरकत आती है। इसी बीच वह साधु भी वहां आ गया, तब मोटरसाइकिल सवार के बगल वाली महिला ने अपने गहने उतारकर बाबा को दिए और कहा कि वे इसे दोगुना कर देंगे, फिर बलवीर सिंह की पत्नी बिमला देवी ने भी अपनी दो सोने की चूडिय़ां दो तोले वजन की बालियां उतारकर अखबार में लपेटकर बाबा को दे दीं, फिर बाबा ने रूमाल में लपेटा और कुछ सामान बिमला देवी को दिया और कहा कि इसे घर जाकर खोलना, इसमें तुम्हें दोगुने गहने मिलेंगे। इस संबंध में सूचना मिलने पर बीएनएस पुलिस स्टेशन नूरपुरबेदी में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले की जांच के लिए कप्तान पुलिस जांच रूपनगर और उप कप्तान पुलिस आनंदपुर साहिब की निगरानी में सीआईए रूपनगर और थाना नूरपुरबेदी की संयुक्त टीमें गठित की गईं, जिसके अनुसार कल 13-07-2024 को सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान थाना नूरपुरबेदी के गांव संगतपुरा में एक साधु जैसे व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई, जिसकी पहचान गुलामा पुत्र खोखा निवासी झुंगियां नजदीक जंड एपीरए मुरादपुरा मुहल्ला तरनतारन के रूप में हुआ। पूछताछ के दौरान उसने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है, जिसे इस मामले में नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours