फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के समक्ष विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने रखा अपना पक्ष, बोले भाजपा ने किया धनबल का प्रयोग, देरी से हुई प्रत्याशियों की घोषणा

शिमला, सुरेन्द्र राणा:लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में मंथन बैठक का आयोजन किया गया। शिमला में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक सांसद रजनी पाटिल और पूर्व सांसद पी एल पुनिया की अध्यक्षता में रखी गई। दो दिन तक आयोजित होने वाली बैठक आज और कल चलेगी जिसमे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की चारों सीटों पर हुई हार पर मंथन किया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व कांग्रेस के नेता कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचे और सभी ने अपने पक्ष को रखा। वहीं कुलदीप राठौर ने भी बैठक में अपना पक्ष रखा

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में हुई हार पर अपना पक्ष परिवेक्षकों के समक्ष रखा। पार्टी में और अधिक समन्वय की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की घोषणा भी देरी से हुई भाजपा ने दो दिन चरणों मे प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी जब कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी की वहीं उन्होंने बताया कि भाजपा ने चुनाव में धनबल का प्रयोग किया।

वही उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर का भी भाजपा को जीत का श्रेय जाता है। हालांकि अयोध्या में भाजपा चुनाव हार गई लेकिन देश में श्री राम मंदिर का मुद्दा भाजपा को जीत दिलाने में सफल रहा। राठौर ने कहा कि मुख्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दाव भी इन चुनाव में खास देखने को नहीं मिला। मोदी फैक्टर से कुछ खास मदद इन चुनाव में भाजपा को नहीं मिली।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours