लोगों के घर, बाग, पशुशालाएं, खेत और फसल की भारी तबाही हुई थी। बहुत सारे लोग ऐसे थे, जिनकी जमीनें तक बह गई थीं और लोग घर के साथ ही भूमिहीन भी हो गए थे। ऐसे प्रभावितों को घर बनाने के लिए जमीन देने की मांग भाजपा ने मौके पर भी की थी और विधानसभा सत्र के दौरान सदन में भी उठाई थी।
सरकार प्रदेश में विकास के कामों पर पूरी तरह विराम लगा चुकी है, लेकिन नियमित रूप से कर्ज लेकर सरकार चला रही है। जो इस बरसात में फिर से लोगों के लिए परेशानी का का कारण बन रहा है। उन्होंने कहा कि अब बहुत वक्त बीत चुका, सरकार विकास के कामों को गति दे और जनहित के मुद्दों को गंभीरता से सुलझाए।
+ There are no comments
Add yours