देश के 13 उपचुनावों में एनडीए को झटका

1 min read

दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का डंका बजा है, जबकि बीजेपी को नुकसान हुआ है। कांग्रेस, तृणमूल, आप, डीएमके जैसे इंडिया गठबंधन के दलों ने 10 सीटों पर जीत हासिल करके अपनी ताकत दिखाई, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दो सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा। बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत ने सभी को चौंका दिया। उपचुनाव में कांग्रेस ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में कमाल किया है, वहीं ममता की पार्टी ने बंगाल में क्लीन स्वीप किया है, जबकि बीजेपी ने मध्यप्रदेश और हिमाचल में एक-एक सीट जीती है। उधर, पंजाब की एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई है। हाल ही में 10 जुलाई को जिन सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और पंजाब की क्रमश: एक-एक सीट है।

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा का अपना खाता भी नहीं खोलने दिया और चारों सीटों पर जीत का परचम लहराया। पर्वतीय प्रदेश हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों में से दो पर अपनी जीत का परचम लहराया और भाजपा को एक सीट से संतुष्ट होना पड़ा। देवभूमि उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का बोलबाला रहा। बिहार में पूर्णिया जिला की रुपौली विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और इंडिया समूह के उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जनता दल यूनाइटेड के कलाधर मंडल पर 8246 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। निर्दलीय उम्मीदवार श्री सिंह ने 68070 वोट हासिल किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मंडल 59824 मतों के साथ कर दूसरे स्थान पर रहे। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर, बिहार की रुपौली, पंजाब की जालंधर पश्चिम, पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण, रायगंज, बागदा, मानिकतला, हिमाचल की हमीरपुर, देहरा और नालागढ़, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर और तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। 13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने चार सीटें जीतीं हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours