जालंधर, सुरेंद्र राणा: पंजाब के खडूर साहिब से सांसद और खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह और उनके सहयोगी लवप्रीत सिंह तथा एक अन्य व्यक्ति को जालंधर पुलिस ने शुक्रवार को फिल्लौर में एक नाकाबंदी पर मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अंकुर गुप्ता ने कहा कि हरप्रीत सिंह और लवप्रीत सिंह के डोप टेस्ट किया गया जिसमें पॉजिटिव पाया गया। पुलिस ने कहा कि आइस ड्रग्स या क्रिस्टल मेथामफेटामाइन लुधियाना के एक व्यक्ति संदीप अरोड़ा से खरीदा गया था, जिसे भी गिरफ्तार किया गया है। अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने अपने बेटे पर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए इसे उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश बताया।
+ There are no comments
Add yours