उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की सोच है कि पर्यटन लिहाज से इस व्यू प्वाइंट को विकसित किया जाए, ताकि कुल्लू मनाली की ओर जाने वाले पर्यटक यहां भी रुकें और शेल्फी प्वाइंट के साथ क्रूज, शिकारे व हाउस वोट्स के साथ वाटर स्कूटर इत्यादि का लुत्फ उठाएं। झील आरपार करने के लिए जिपलाइन तैयार करने का भी प्रोपोजल है। क्रेन पर स्काई ग्लास ब्रिज तैयार करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एनओसी के लिए भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड को पत्र लिखा गया था, जिस पर उस ओर से हरी झंडी दे दी गई है। एनओसी मिलने के बाद अब प्रशासन योजना का खाका तैयार करने में जुट गया है।
जल्द ही अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। गोबिंदसागर झील किनारे व्यू प्वाइंट पर कैफे कम रेस्तरां और आकर्षक पार्क तथा फूड कोर्ट इत्यादि विकसित करने की भी योजना है। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट को लीजआउट किया जाएगा जिससे सरकार को राजस्व प्राप्त होगा, तो वहीं, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साधन सृजित होंगे।
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक कहते हैं कि योजना के माध्यम से कोशिश यही है कि पर्यटक कुल्लू-मनाली जाने से पहले कम से कम एक दिन के लिए तो बिलासपुर में रुकें। प्रोजेक्ट के सिरे चढऩे से निश्चित रूप से जिला में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। (एचडीएम)
+ There are no comments
Add yours