तीन उपचुनावों में दो सीटों पर कांग्रेस की जीत हमीरपुर में बीजेपी के आशीष जीतें की

0 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। नालागढ़ सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने भाजपा से केएल ठाकुर को 8,990 मतों से हराकर उपचुनाव जीत लिया है। उपचुनाव नतीजों के बाद अब विधानसभा में विधायकों की संख्या फिर 68 हो गई है। कांग्रेस के पास अब 40 विधायक हो गए हैं। भाजपा के विधायकों की संख्या 28 हो गई है।

नालागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा 8,990 मतों के अंतर से उपचुनाव जीत गए हैं। इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकि है।

प्रत्याशी का नाम मत

हरदीप सिंह बावा(कांग्रेस) 34,608

केएल ठाकुर(भाजपा) 25,618

हरप्रीत सैनी(निर्दलीय) 13,025

जनता ने जनबल का साथ दिया और धनबल की पराजय हुई: सुक्खू

विधानसभा चुनाव में जीत की खुशी में कांग्रेस ने शिमला में जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े। सीएम सुक्खू ने कहा कि मुझे खुशी है कि हिमाचल की जनता ने जनबल का साथ दिया और धनबल की पराजय हुई। देहरा में 25 साल से कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पा रही थी। पार्टी ने सर्वे के आधार पर कमलेश ठाकुर को टिकट दिया और वहां हमारी जीत हुई है।

हमीरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने 1571 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा की जीत पर हमीरपुर में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस दौरान समर्थकों ने आशीष शर्मा को कंधों पर उठाया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours