प्रदेश में मानसून में इतनी कम हुई बारिश, कल से होगी भारी बारिश

शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रदेश में मानसून के दस्तक के बाद एक बार फिर इसकी रफ्तार धीमी पड़ गयी है।जून से जुलाई माह तक सीजन में सामान्य से कम बारिश हुई है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में 12 व 13 जुलाई को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। कांगड़ा, शिमला और मंडी को छोड़ कर अन्य जिलों में सीजन में इस बार 25 मिलीमीटर कम वर्षा हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि गत 24 घण्टों के दौरान कसौली में 40मिलीमीटर, पौंटा साहिब में 20मिलीमीटर, नाहन में 12 मिलीमीटर और धर्मशाला में 10 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।सोलन शिमला और मंडी में गत 24 घण्टों में वर्षा नही हुई है। इस मानसून सीजन में माइन्स 25मिलीमीटर कम बारिश हुई है। वन्ही जुलाई माह में शिमला, कांगड़ा व मंडी में सामान्य से 20%अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

जुलाई माह में मंडी में 80% शिमला में 60%अधिक वर्षा हुई है। आज रात के बाद मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है।शिमला, सोलन चंबा, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर व ऊना के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है जिसके लिए विभाग ने 12 व 13 जुलाई को अलर्ट भी जारी किया है।14 व 15 जुलाई को बारिश में कमी आएगी । इस बार मानसून सामान्य रहने की संभावना है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours