केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा- जगत सिंह नेगी 

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. जयराम ठाकुर दिल्ली जाकर कोई पैकेज तो लेकर नहीं आते, लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी को परेशान करने के लिए लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह तानाशाही है. भाजपा को अपनी आंखों के सामने उपचुनाव में हर नजर आ रही है. ऐसे में उपचुनाव के दौरान ही केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को करवाया गया. उन्होंने कहा कि अगर इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, तो उपचुनाव के इस तरह की कार्रवाई क्यों की गई. उपचुनाव में कांग्रेस तीनों सीट पर जीत हासिल कर रही है.

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता हिटलरशाही पर उतर आए हैं. मंगलवार को ही देहरा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह गोली मारने की बात कर रहे थे. इससे पहले भी भाजपा नेता इस तरह की बात करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भी भाजपा ने विधायकों को खरीदकर जीत हासिल की। यह सब कर जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours