एचआरटीसी के ड्राइवरों-कंडक्टरों को एडवाइजरी जारी

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: बारिश के दौरान एचआरटीसी में सुरक्षित सफर को सुनिश्चित बनाने के लिए एचआरटीसी प्रबंधन ने एक एडवाइजरी अपने चालकों व परिचालकों के लिए जारी की है। इस पर सख्ती के साथ अमल करने को कहा है। एचआरटीसी के महाप्रबंधक पंकज सिंघल की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि बारिश व भूस्खलन के कारण सडक़ें लगातार बंद हो रही हैं। धुंध के कारण बसों को चलाने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।

चालकों को निर्देश दिए हैं कि बरसात के दिनों में वाहन चलाते वक्त पूरी सावधानी बरतें। सडक़ बंद होने की स्थिति में यदि बस फंस जाए, तो चालक-परिचालक यह सुनिश्चित करें कि बस को सुरक्षित स्थान पर खड़ी करें। यात्रियों एवं किसी अन्य व्यक्ति के दबाव में आकर वाहन चलाने का जोखिम न लें।

बसों को क्रॉसिंग व पास देते समय सुरक्षित स्थान का चयन करें। रात के समय वर्षा के दौरान चालक सही लाइट का प्रयोग करें। बस को खड़ा करते समय हैंड ब्रेक गुटके या पत्थर का प्रयोग अवश्य करें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours