चंडीगढ, सुरेन्द्र राणा:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब में जालंधर उपचुनाव से यह साफ हो जाएगा कि पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को नकार दिया है , पंजाब से कोंग्रेस, आप सहित सारी पार्टियां बुरी तरह हरेंगी और भाजपा जीतेगी।
चुग ने मुख्य्मंत्री भगवंत मान पर कटाक्ष करते हुए कहा कच्चे मुलाजिम 24 घंटे में पक्के करने के नाम पर सत्ता में आए हुए आम आदमी पार्टी की भगवंत मान की सरकार को अब मिल रही करारी हार के बाद यह 29 महीने सरकार बनने के बाद कर्मचारियों के साथ बैठक हो रही है, आज पंजाब का मुलाजिम सरकार के रविये से तंग है, केवल माफिया राज, बदतर कानून व्यवस्था से पंजाब के हालात दिन प्रतिदिन खराब हो रहें हैं, जनता इस चुनाव में जूठी और वायदा खिलाफी सरकार को हराएगी।
चुग ने कहा कि जालन्धर की जनता ने यह तय करना है कि 29 महीने से पंजाब में जिस माफिया राज को बढ़ावा दिया है, आज प्रत्येक क्षेत्र में माफिया राज चरम पर है। भगवंत मान सरकार ने नौकरियों के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया है उन्हे अपनी सरकार द्वारा दी गई नौकरियों पर स्वेत पत्र जारी करना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours