शिमला, सुरेन्द्र राणा: प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा पर बड़ा हमला बोला, चौहान ने कहा कि भाजपा का ऑपरेशन लॉटस भाजपा पर ही भारी पड़ा, विफल रहे ऑपरेशन लौट्स ने भाजपा की षड्यंत्रकारी नीति को जनता में बेनकाब कर के रख दिया है।
उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की सत्ता लालसा ने प्रदेश की नौ विधानसभा क्षेत्रों की जनता को मजबुरन चुनाव में झोंकने का काम किया।
तीन विधानसभा क्षेत्रों नालागढ़, हमीरपुर और देहरा में हो रहे उप-चुनाव के लिए भी भाजपा जिम्मेदार है भाजपा के इस कारनामे का जनता वोट के जरिए कड़ा जवाब देगी।
भाजपा के 4 विधायक पहले ही जनता ने घर बिठा दिए अब तीन औऱ विधायकों को राजनीति से सेवानिवृत्त कर घर बिठाने की जनता ने तैयारी कर ली है।
नरेश चौहान ने कहा कि जनता से कांग्रेस को मिल रहे अपार समर्थन से ये स्पष्ट है कि अब विधानसभा में कांग्रेस के 41 विधायक होंगे। जबकि भाजपा के पास केवल 27 विधायक है।भाजपा नेता फिर भी सरकार गिरने की हास्यास्पद बातें करते है।
नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा अलोकतांत्रिक मंशा से प्रदेश की जनता का बहुमूल्य समय चुनाव में व्यतीत हो रहा है जो समय विकास के कामों के लिए उपयोग में लाया जाना था वह समय भाजपा की गलत मंशा के कारण चुनाव में उपयोग हो रहा है ऐसे में प्रदेश की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी।
नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा के धन बल को प्रदेश की जनता ने सिरे से नकार दिया और जनबल को समर्थन दिया।
नरेश चौहान ने कहा सीपीएस को लेकर कोर्ट में विचाराधीन फैसले को लेकर भी पूर्व सीएम जयराज ठाकुर गैरजिम्मेदाराना बयानबाज़ी कर रहे है जो कि उनकी बोखलाहट का जीता जागता उदाहरण है।
चौहान ने कहा कि जयराम ठाकुर विजन लेस नेता प्रतिपक्ष है डेढ़ साल के कार्यकाल में एक भी पत्र सरकार को नहीं लिखा जिसमें प्रदेश की जनता के हित का सुझाव दिया हो महज सरकार को गिरने के बयान की लत नेता प्रतिपक्ष को लगी है जो न तो भाजपा हित में और न ही प्रदेश हित में है।
+ There are no comments
Add yours