पंजाब, सुरेन्द्र राणा: पंजाब के फिरोजपुर छावनी के एक व्यक्ति से उसके बेटे को गोली मार देने की बात कहकर एक लाख 40 हजार रुपये आरोपियों ने अपने खाते में डलवाए हैं। पीड़ित के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। आरोपी ने खुद को पंजाब पुलिस का अस्सिटेंड सब इंस्पेक्टर (एएसआई) बताकर कहा कि तेरे बेटे ने दो आतंकवादियों को लिफ्ट दी है, उसे गिरफ्तार कर लिया है। अगर उसे बचाना चाहता है तो जल्दी 1.40 लाख रुपए ट्रांसफर कर, नहीं तो उसे जान से मार देंगे। पीड़ित राधे मोहन ने डर के मारे रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि बेटे को किसी ने गिरफ्तार नहीं किया है। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। थाना कैंट पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इसपर राधे मोहन ने कहा कि मेरी बात बेटे करवा दो, आरोपियों ने किसी लड़के से बात करवाई जिसकी आवाज बेटे से मिलती थी। पीड़ित ने आरोपी के खाते में एक लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद बेटे को कॉल की तो बेटे ने कहा वह ठीक है और दिल्ली में है। तब राधे को पता चला उसके साथ ठगी हुई है।
राधे मोहन ने पुलिस को बताया कि आरोपी की दोबारा फिर कॉल आई और साढ़े चार लाख रुपये ट्रांसफर करने की बात कही। इस संबंधी पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने कॉल डिटेल की जांच करने के बाद आरोपी पिंटू प्रसाद वासी सुंदरगढ़ व सहानुर हुसैन वासी असम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
+ There are no comments
Add yours