भारत 17 साल बाद टी-20 विश्व कप चैंपियन

1 min read

रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 साल बाद भारत ने एक बार फिर विश्वकप जीतकर इतिहास रच दिया। हालांकि टॉस जीतने के बाद भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान रोहित मात्र नौ रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ऋषभ (0) और सूर्या ने मात्र (03) रन पर आउट होकर भारत की दिक्कतें बढ़ा दी थीं, पर विराट कोहली और अक्षर पटेल की 47 रन की पारी ने भारत की ढहती पारी को एकदम मजबूत कर दिया। विराट कोहली प्लेयर आफ द मैच और जसप्रीत बुमराह प्लेयर आफ द सीरीज चुने गए।

स्कोर बोर्ड

भारत

रोहित का क्लासेन बो महाराज 09
कोहली का रबाडा बो यानसेन 76
पंत का डीकॉक बो महाराज 00
सूर्या का क्लासेन बो रबाडा 03
अक्षर रनआउट डीकॉक 47
दुबे का मिलर बो नार्टजे 27
हार्दिक नाबाद 05
जडेजा का महाराज बो नार्टजे 02
अतिरिक्त 07
कुल 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 176 रन

गेंदबाजी: मार्को यानसेन 4-0-49-1, केशव महाराज 3-0-23-2, कगिसो रबाडा 4-0-36-1, एडन मार्करम 2-0-16-0, एनरिच नार्टजे 4-0-26-2, तबरेज शम्सी 3-0-26-0

साउथ अफ्रीका

रेजा हेंड्रिक्स बो बुमराह 04
डीकॉक का रोहित बो अर्शदीप 39
मार्करम का पंत बो अर्शदीप 04
ट्रिस्टन स्टब्स बो अक्षर पटेल 31
क्लासेन का पंत बो हार्दिक 52
मिलर का सूर्या बो हार्दिक 21
यानसेन बो जसप्रीत बुमराह 02
केशव महाराज नाबाद    02
रबाडा का सूर्या बो हार्दिक 04
एनरिच नार्टजे नाबाद    01
अतिरिक्त 09
कुल 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 169 रन

गेंदबाजी: अर्शदीप सिंह 4-0-20-2, जसप्रीत बुमराह 4-0-18-2, अक्षर पटेल 4-0-49-1, कुलदीप यादव 4-0-45-0, हार्दिक पांड्या 3-0-20-3, रविंद्र जडेजा 1-0-12-0

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours