Tuesday, July 2, 2024
Homeदेशपूर्व मुख्यमंत्री असंवैधानिक बयानबाजी से गिरा रहे पद की गरिमा, जबरदस्ती थोपे...

पूर्व मुख्यमंत्री असंवैधानिक बयानबाजी से गिरा रहे पद की गरिमा, जबरदस्ती थोपे गए उपचुनाव में जनता सिखाएगी सबक: कांग्रेस

शिमला, सुरेन्द्र राणा: कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बयानबाजी को असंवैधानिक बताया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की बयान बाजी पूर्व मुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ नेता को शोभा नहीं देती है। इसके साथ ही किमटा ने तीन उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का भी दावा किया है।

रजनीश किमटा ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यह तीन उपचुनाव बीजेपी के द्वारा जनता पर थोपे गए हैं। तीनों निर्दलीय विधायकों ने बिना किसी कारण के जनता द्वारा चुने जाने के 15 महीने बाद इस्तीफा देकर चुनाव का बोझ डाला है। ऐसे में अब जनता इन्हें सबक सिखाने के मूड में है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आए दिन कांग्रेस सरकार के गिर जाने की बात कह रहे हैं। पूर्व सीएम इस तरह की असंवैधानिक बातें नहीं बोलनी चाहिए। वर्तमान में 65 सीटों के सदन में कांग्रेस के पास 38 विधायकों का बहुमत है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर का गणित कमजोर है। पूर्व मुख्यमंत्री आम कार्यकर्ता से भी नीचे की बयानबाजी कर अपनी गरिमा गिरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में सरकार गिराने का षड्यंत्र जरूर रचा लेकिन वे उसमें सफल नहीं हुए अब तीनों उपचुनाव में कांग्रेस जीत हासिल कर 40 का आंकड़ा पार करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

129348
Views Today : 437
Total views : 443912

ब्रेकिंग न्यूज़