दुनिया के सबसे ऊंचे डाकघर से मोदी को चिट्ठी, सेब पर 100 फीसदी आयात शुल्क की मांग

1 min read

शिमला, सुरेन्द्र राणा; मोदी जी, 44 देशों से भारत में सेब आयात के कारण हिमाचल के सेब बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश के दो लाख बागवान परिवारों की आप से गुहार है कि विदेशी सेब पर आयात शुल्क 100 फीसदी लागू करवा दीजिए। चुनावों में भी आप हमसे यह वादा कर चुके हैं। कुछ इस तरह से संयुक्त किसान मंच ने विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित डाकघर हिक्किम से प्रधानमंत्री मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर उनका वादा याद दिलाया है। जुलाई माह में आम बजट पेश होना है। संयुक्त किसान मंच ने प्रधानमंत्री से बजट में विदेशी सेब पर आयात शुल्क 100 फीसदी करने के एलान की मांग की है। हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले के हिक्किम में 14567 फीट की ऊंचाई पर विश्व का सबसे बड़ा डाकघर स्थित है।

संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान का कहना है कि भारत में 44 देशों से सेब आयात के कारण हिमाचल के बागवान नुकसान का दंश झेल रहे हैं। सेब बागवानी घाटे का सौदा बन गई है। बागवानों की आय खत्म हो रही है। मोदी सरकार ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया था, लेकिन बागवानों के साथ इससे उलट व्यवहार किया जा रहा है। देश की मंडियां विदेशी सेब से भरी पड़ी हैं और स्वदेशी सेब की मांग न होने से सेब उत्पादक नुकसान झेल रहे हैं। पोस्टकार्ड के माध्यम से देश के किसानों की मांग के समर्थन में प्रधानमंत्री से पूरे देश में एमएसपी लागू करने की भी मांग उठाई गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours