Tuesday, July 2, 2024
HomeदेशNEET पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा

NEET पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा

मैं उनका ध्यान खींचने के लिए अंदर गया था, लेकिन तब भी वह नहीं देख रहे थे। वह केवल सत्ता पक्ष को देख रहे थे। नियमानुसार उन्हें मेरी तरफ देखना चाहिए, लेकिन उन्होंने जानबूझकर मुझे अनदेखा करके मेरा अपमान किया। तो मेरे लिए क्या बचा था? मुझे या तो अंदर जाना होगा या बहुत जोर से चिल्लाना होगा।

उधर, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से नीट पर चर्चा में शामिल होने की अपील की, लेकिन हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही रोकनी पड़ी। राहुल जब बोलने लगे, तो उनकी आवाज नहीं आई, इस पर विपक्ष ने स्पीकर पर माइक बंद करने का आरोप लगाया।

इस पर ओम बिड़ला ने कहा कि उनके पास माइक का बटन नहीं होता है। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्ष फिर नारेबाजी करने लगा, जिससे कार्यवाही पहली जुलाई तक स्थगित कर दी गई। गौरतलब है कि 24 जून से शुरू हुआ संसद का यह सत्र तीन जुलाई तक चलेगा। राज्य सभा में पीएम मोदी तीन जुलाई को चर्चा का जवाब दे सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

129355
Views Today : 445
Total views : 443920

ब्रेकिंग न्यूज़