Tuesday, July 2, 2024
Homeराज्यशिमलापर्यटकों को राहत, शिमला कालका ट्रैक हुआ बहाल

पर्यटकों को राहत, शिमला कालका ट्रैक हुआ बहाल

शिमला, सुरेन्द्र राणा: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर तीन दिन के बाद मंगलवार को सभी ट्रेनों शिमला पहुंच गई हैं। इससे देश-विदेश से शिमला घूमने के लिए आने वाले सैलानियों को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को सभी सात ट्रेनें तय समय पर शिमला पहुंची। इससे शिमला रेलवे स्टेशन पर भी खासी चहल-पहल दिखाई दी। गर्मियों के सीजन के कारण मंगलवार को बड़ी संख्या से ट्रेनों से सैलानी शिमला पहुंचे। समरहिल में पुल नंबर 800 की मरम्मत के चलते शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर तारादेवी, कंडाघाट और बड़ोग तक ट्रेनों की आवाजाही हो रही थी।

इस वजह से सैलानियों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। पर्यटक मजबूरी में ट्रेन से आधे रास्ते का सफर करने के बावजूद टैक्सियों और बसों से आवाजाही कर रहे थे। इससे उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही थी। कई पर्यटकों ने इसको देखते हुए ट्रेनों की बुकिंग तक रद्द करवा दी थी। सोमवार को रेलवे विभाग ने पुल की मरम्मत को पूरा करने के बाद ट्रायल किया। पुल के पूरी तरह से सुरक्षित होने की पुष्टि के बाद हिमालयन क्वीन को शिमला रेलवे स्टेशन पहुंची।

पिछले वर्ष भारी बरसात के कारण शिमला-कालका रेलवे ट्रैक के पुल नंबर 800 बह गया था। इस वजह से पटरी हवा में लटक गई थी। भारी नुकसान के कारण कई दिनों तक रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रही। इसको देखते हुए रेलवे विभाग ने अस्थायी तौर पर ट्रेक को ट्रेनों के लिए बहाल कर दिया था। अब फिर बरसात से खतरे को देखते हुए विभाग ने तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में पुल नंबर 800 पर सीमेंट के पिलर लगाकर पुल को सुरक्षित कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

129444
Views Today : 644
Total views : 444119

ब्रेकिंग न्यूज़