शिमला, सुरेंद्र राणा;हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के गंभरपुल में दोपहर करीब ढाई बजे बादल फटने की घटना पेश आई। इसके बाद गंभरपुल और आसपास के इलाकों में सात-आठ मिनट तक भयंकर बारिश हुई। इससे काफी मलबा गंभरपुल पर आ गया और कुनिहार को नालागढ़ से जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गया।
बारिश के बाद देखते ही देखते मलबा गंभरपुल में तीन दुकानों में घुस गया। इससे एक ढाबा जमींदोज हो गया और एक मकान को भी आंशिक क्षति पहुंची है। अचानक आई बाढ़ में दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। हाईवे बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
+ There are no comments
Add yours