आतिशी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

0 min read

दिल्ली: दिल्ली वालों के हक का पानी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा सरकार से लेने की मांग के साथ जलमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को अनिश्चित कालीन ‘पानी सत्याग्रह’ की शुरुआत की। आतिशी सत्याग्रह शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और फिर राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किया।

इसके बाद वह धरना स्थल जंगपुरा स्थित भोगल पहुंची और अनिश्चितकालीन ‘पानी सत्याग्रह’ की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ श्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, सांसद संजय ङ्क्षसह, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन, विधायक दुर्गेश पाठक, राखी बिड़लान समेत कई विधायक तथा पार्षद मौजूद रहे।

इस दौरान जलमंत्री ने कहा कि दिल्ली पानी के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है। दिल्ली को रोजाना 1005 एमजीडी पानी मिलना चाहिए। इसमें से 613 एमजीडी पानी हरियाणा देता है, लेकिन पिछले दो हफ्ते से हरियाणा केवल 513 एमजीडी पानी ही दे रहा है। दिल्ली की जल मंत्री होने के पानी लेने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार ने नहीं दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours