Sunday, June 30, 2024
Homeराज्यजुब्बल में HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त चार लोगों की तीन घायल मौत

जुब्बल में HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त चार लोगों की तीन घायल मौत

शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला जिला के जुब्बल में आज सुबह हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। घायलों को उपचार के लिए रोहडू अस्पताल लाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है।

हादसे के वक्त ड्राइवर-कंडक्टर समेत बस में कुल 7 लोग सवार थे। इनमें से बस ड्राइवर कर्म दास पुत्र भोगी राम गांव कुडू जुब्बल, कंडक्टर राकेश पुत्र शिव राम गांव धरकोटी बिलासपुर, बिरमा देवी (62 साल) पत्नी अमर सिंह निवासी धांसर गांव और धनशाह (52) नेपाल की मौत हुई है, जबकि जयेंद्र सिंह रांगटा (63), दीपिका (25) पुत्री संजय ठाकुर निवासी गिल्टाड़ी और हस्त बहादुर घायल हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

128066
Views Today : 494
Total views : 442070

ब्रेकिंग न्यूज़