शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। धर्मशाला समेत राजधानी शिमला में तेज बारिश हो रही है।
शिमला में आज शाम के वक्त मौसम में अचानक करवट बदली और तेज हवाओं के साथ जोरदारबारिश हुई। गर्म रहने वाले ऊना जिले की बात करें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। प्रचंड गर्मी व लू चलने से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। इसके अलावा मंगलवार रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को जिले में दोपहर बाद बादल छाए। इस दौरान ऊना गगरेट व चिंतपूर्णी क्षेत्र में तूफान के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं, जिला मुख्यालय में बारिश न होने से लोगों को मायूसी हाथ लगी।
+ There are no comments
Add yours