माय शिमला नाम से तैयार हो रहा ऐप; बिल भुगतान, नए कनेक्शन सहित टिकट बुकिंग की मिलेगी सुविधा

0 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: बिल भुगतान, नए कनेक्शन, बसों की टिकट बुकिंग समेत कई ऑनलाइन सेवाएं अब एक मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगी। यही नहीं, सैलानियों को भी इस ऐप से शिमला शहर के इतिहास और यहां के प्रमुख पर्यटक स्थलों की जानकारी मिलेगी। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शिमला शहर के लिए मोबाइल ऐप तैयार की जा रही है। अगले माह तक इसे लांच करने की तैयारी है। माय शिमला नाम से बन रही इस ऐप की खासियत यह है कि पहली बार शहरवासियों को एकसाथ कई सरकारी महकमों की सेवाएं एक ही ऐप में मिलेगी। अभी तक कई महकमों ने अपने अलग ऐप तैयार की हैं। शिमला नगर निगम ने भी अपनी ऐप तैयार की थी, लेकिन यह ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं हुई। अब स्मार्ट सिटी मिशन से शिमला शहर में सभी महकमों की ओर से दी जा रही सेवाओं की एक ही ऐप बनाने का फैसला लिया है। स्मार्ट सिटी प्रबंधन के अनुसार अब इस ऐप का काम अंतिम चरण में है। जल्द ही शहरवासियों की सुविधा के लिए इसे प्ले स्टोर में उपलब्ध करवाया जाएगा। लोग इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यह ऐप तैयार की जा रही है। निगम ने भी इसके लिए अपनी सेवाओं का ब्यौरा दिया है।

एक क्लिक पर मिलेंगी यह सेवाएं

इस मोबाइल ऐप में बिजली, पानी, कूड़ा बिल के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मिलेगी। टैक्स भी लोग इसी पर जमा कर सकेंगे। इसके अलावा बिजली और पानी के नए कनेक्शन के आवेदन भी ऐप से कर सकेंगे। मलबे के डंपिंग और सामुदायिक केंद्रों के लिए भी आवेदन किए जा सकेंगे। निगम से मिलने वाली एनओसी भी उपलब्ध होगी। ऐप में शहर की जनता की तमाम तरह की शिकायतों के लिए भी सुविधा दी जाएगी। पुलिस, दमकल, नगर निगम, सीएम हेल्पलाइन समेत कई सेवाओं के नंबर उपलब्ध होंगे। सैलानियों के लिए पर्यटक स्थलों, टूरिस्ट गाइड या ट्रैवल एजेंट की जानकारी भी उपलब्ध होगी। वॉल्वो बसों के टिकट की बुकिंग भी ऐप से हो सकेगी। आने वाले समय में इसमें शहर की पार्किंग बुक करवाने की सुविधा भी दी जाएगी। अभी नगर निगम समेत संबंधित विभागों की वेबसाइट पर जाकर ये सेवाएं उपलब्ध हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours