बेकाबू कैंटर ने रौंदी छह गाडिय़ां, पुलिस कर्मी की मौत

1 min read

हिमाचल-पंजाब सीमा के साथ सटे गरामोड़ा टोल प्लाजा के समीप हादसा हुआ है। हादसे में बस्सी बटालियन में तैनात सुन्हाणी निवासी धर्मपाल की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। घायलों को एम्स बिलासपुर के अलावा श्रीआंनदपुर साहिब अस्पताल में उपचार मुहैया करवाया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात गरामोड़ा टोल प्लाजा के समीप टमाटर से लोड हरियाणा नंबर एक कैंटर पंजाब की ओर जा रहा था।

बताया जा रहा है कि गरामोड़ा की उतराई में चालक ने कैंटर पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कैंटर ने आधा दर्ज वाहनों को टक्कर दी। इसमें चार कार, एक ट्रक तथा एक टैम्पों ट्रेवलर को नुकसान हुआ। इस दौरान एक कार तो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य घायलों को उपचार के लिए साथ लगते श्री आनंदपुर साहिब तथा एम्स बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक कार सवार बिलासपुर जिला की बस्सी बटालियन में बतौर कांस्टेबल तैनात था। हादसे की सूचना मिलने पर स्वारघाट व कीरतपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां पर यह हादसा हुआ है वह क्षेत्र कीरतपुर साहिब थाना के तहत आता है। जिसके चलते संबधित पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अपनाई गई है। इस दौरान हिमाचल की स्वारघाट पुलिस भी मौजूद रही तथा दोनों टीमों ने संयुक्त तौर पर बचाव कार्यों में अहम भूमिका निभाई। उधर, एसएचओ स्वारघाट राजेश वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। घायलों को एम्स बिलसपुर और आनंदपुर साहिब अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours