बिहार में एक बार फिर उद्घाटन से पहले ही पुल ध्वस्त होकर नदी में समा गया। घटना अररिया जिला के सिकटी प्रखंड की है। यहां 12 करोड़ की लागत से बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बना पुल अचानक नदी में समा गया।
मंगलवार दोपहर करीब दो बजकर पांच मिनट में यह हादसा हुआ। 182 मीटर का पुल कुल तीन हिस्सों में बना था। दो पिल्लर के साथ दो हिस्से नदी में समा गए। इधर, घटना के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण पहले बने पुल के एप्रोच कट जाने के बाद कराया गया था। लोगों का आरोप है कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल किया गया था, इसलिए पुल उद्घाटन से पहले ध्वस्त हो गया।
लोगों का कहना है कि हाल में ही पुल के एप्रोच पथ को बहाल करने के विभाग की विभाग की ओर कवायद शुरू की गई थी, लेकिन उससे पहले यह हादसा हो गया। अररिया में पुल ढहने की इस घटना पर नीतीश सरकार ने नाराजगी जताई है और इस मामले में तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए पटना से टीम भेजी गई है और जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि इससे पहले मार्च महीने में बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया था, जिसमें एक शख्स की मौत हुई थी और नौ लोग घायल हुए थे। कोशी नदी पर इस पुल का निर्माण चल रहा था।
+ There are no comments
Add yours