पंजाब, सुरेंद्र राणा: पंजाब में नशें के खतरे से निपटने की राज्य सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य में इस श्राप के खात्मे के लिए पंजाब सरकार ने बहुपक्षीय रणनीति बनाई है। यहां पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य की पुलिसिंग में कई सुधार लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदान की तैयारियों दौरान पंजाब पुलिस ने बहुत बड़ी मात्रा में नकदी और नशा पकड़ा है साथ ही नशे की सप्लाई के बारे में अहम जानकारियां जुटाई है। उन्होंने कहा कि यह ध्यान में आया है कि कई निचले स्तर के पुलिस मुलाजिमों की नशा तस्करों के साथ मिलीभगत है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अहम पहलकदमी करते राज्य सरकार ने दरजाबंदी में सबसे निचले स्तर पर आते और लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात पुलिस मुलाजिमों की बड़े स्तर पर बदलियां की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग-अलग डिवीजनों में तैनात दस हजार से अधिक पुलिस मुलाजिमों के तबादले किए गए है और तैनातियों में रोटेशन की प्रक्रिया चल रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि प्रदेश में नशे की तस्करी को रोकने के लिए अहम कदम उठाए गए है क्योंकि उनको रिपोर्ट मिली है कि निचले स्तर पर कई पुलिस अफसरों की नशा तस्करों के साथ मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की इन काली भेडों की शिनाख्त की जाएगी और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई नशें की तस्करी में शामिल पाया गया तो पुलिस एक हफ्ते के अंदर-अंदर उसकी जायदाद जब्त करेगी।
+ There are no comments
Add yours