चंडीगढ़ में पारा 44 डिग्री सेल्सियस

1 min read

चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: ‘सिटी ब्यूटीफुल’ चंडीगढ़ में गर्मी का प्रकोप जारी है। शहर का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस चल रहा है जो सामान्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। गर्मी बढऩे से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दोपहर में शहर की सडक़ों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोग जरूरत पडऩे पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।

वहीं, शहर की सुखना लेक और रॉक गार्डन में आम दिनों की तुलना में कम संख्या में लोग घूमने पहुंचे। मौसम विभाग ने 18, 19 और 20 जून को शहर में हवा और बारिश की संभावना जताई है।

इस बीच लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिक शिवंदर सिंह ने बताया कि 18 जून की रात से शहर में मौसम का मिजाज बदल सकता है।

इस दौरान हवा के साथ बारिश भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि 19 और 20 जून को भी कई जगहों पर ऐसे हालात बन सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक गर्मी के कारण सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक जरूरत पडऩे पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि धूप में घर से बाहर निकलने पर सिर ढकना चाहिए और सभी से हल्के कपड़े पहनने का आग्रह किया।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours