शादी के बंधन में बंधी पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान, जीरकपुर में हुए आनंद कारज

0 min read

पंजाब, सुरेंद्र राणा;खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान का आनंद कारज रविवार को जीरकपुर के गुरुद्वारा नाभा साहिब में हुआ। पंजाबी गायकी से सबके दिलों में जगह बनाने वाली और अपने शानदार गीतों के अंदाज के कारण जानी जाने वाली अनमोल गगन मान की शादी बहुत ही सादे अंदाज में हुई।

अनमोल गगन मान की शादी नामी एडवोकेट शाहबाज सिंह सोही के साथ हुई है। शाहबाज सोही के दादा बलबीर सिंह बलटाना बनूड़ निर्वाचन क्षेत्र से आजाद विधायक रह चुके हैं। शाहबाज सोही ने वकालत की पढ़ाई की है और अब वह अपने परिवार का प्रॉपर्टी बिजनेस संभाल रहे हैं। परिवार के पास जीरकपुर के बलटाना इलाके में अच्छी जमीन जायदाद है और दस एकड़ में पंचकूला सड़क पर सोही बैंकट है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours