शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने नालागढ़ से हरदीप बावा और हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को फिर प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। सोमवार दोपहर कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रत्याशियों की सूची जारी की। हालांकि, अभी देहरा विधानसभा में प्रत्याशी को लेकर पेच फंसा हुआ है। मंगलवार को प्रत्याशी के नाम को लेकर फैसला हो सकता है।
हरदीप बावा और डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने 2022 में भी विधानसभा चुनाव लड़ा था। दोनों प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे थे। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते थे। भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे थे। डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा हमीरपुर सीट पर हुए चुनाव में करीब 13 हजार मतों से हारे थे। निर्दलीय आशीष शर्मा ने यहां से जीत दर्ज की थी। डॉ. पुष्पेंद्र को कांग्रेस ने चुनाव के दौरान अंतिम क्षणों में प्रत्याशी बनाया था।
डॉ. पुष्पेंद्र ने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ा था। हमीरपुर सीट मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह क्षेत्र की सीट है। उधर, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हरदीप बावा को करीब 13 हजार मतों से निर्दलीय केएल ठाकुर ने हराया था। पूर्व विधायक लखविंद्र राणा के कांग्रेस में रहते हुए हरदीप बावा ने नालागढ़ में संगठन को मजबूत किया है। अब लखविंद्र भाजपा में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के करीबियों में शामिल हरदीप बावा ने मजदूर संगठन इंटक से कांग्रेस की राजनीति में प्रवेश किया। संभावित है कि 19 जून को हरदीप बावा नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
+ There are no comments
Add yours