Sunday, June 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़राज्यपाल ने किया 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला का शुभारम्भ, पहली सांस्कृतिक...

राज्यपाल ने किया 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला का शुभारम्भ, पहली सांस्कृतिक संध्या रही नाटी किंग कुलदीप शर्मा सहित हिमाचली कलाकारों के नाम

शिमला, सुरेंद्र राणा: अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला का शुभारम्भ आज राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल ने किया। इस दौरान लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक हरीश जनारथा, महापौर नगर निगम शिमला सुरिंदर चौहान, उपमहापौर उमा कौशल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ग्रीष्मोत्सव के पहली संध्या का मुख्य आकर्षण नाटी किंग कुलदीप शर्मा रहे, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। कुलदीप शर्मा के पहाड़ी गानों पर लोग झूमते नजर आए। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि इस उत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर लोग जानते हैं। हिमाचल से बाहर से भी लोग महोत्सव का आनंद लेने के लिए आते हैं शिमला में पड़ रही गर्मी महोत्सव के चलते लोगों को। महसूस नहीं हो रही है। इस प्रकार के मेले से सांस्कृतिक परंपराओं के जागरण का काम होता है। उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह भी किया।

ग्रीष्मोत्सव के पहले दिन उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के कलाकार,बहरूपिया, कच्ची घोड़ी, वायोस्कोप व कठपुतली के रूप में लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। इसके शिमला अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव में आज ठोडा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगंज, मारिया मोंटेसरी हाई स्कूल, राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, आईवीवाए इंटरनेशनल स्कूल शिमला तथा ऑकलैंड हाउस बालक स्कूल के छात्रों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी।

ग्रीष्मोत्सव में ऑडिशन में चयनित कलाकारों द्वारा भी नृत्य, गायन, भांगड़ा आदि गतिविधियां प्रस्तुत की गई। उत्सव में अनुमोदित कलाकार गौरव पठानिया, मनसा पंडित, ओम प्रकाश गर्ग, शांति हेटा, एनजेडसीसी पटियाला उत्तर प्रदेश (बरसाना की होली, मयूर नृत्य), जय प्रकाश शर्मा, कुलदीप धीमान तथा रमेश कटोच ने भी अपनी प्रस्तुति दी। उत्सव में पहाड़ी गायक रामेश्वर शर्मा, कविता किमटा, अरूण जस्टा तथा गीता भारद्वाज ने अपनी मधुर आवाज़ से लोगों का खूब मनोरंजन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

124899
Views Today : 134
Total views : 436896

ब्रेकिंग न्यूज़