हिमाचल प्रदेश की 24,513 महिलाओं को तीन महीने की सम्मान निधि जारी

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश सरकार ने करीब 24,513 महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत तीन माह की राशि एकमुश्त जारी कर दी है। कांग्रेस सरकार ने पांचवीं चुनाव गारंटी पूरी करते हुए जिला कल्याण अधिकारियों को 23 करोड़ का बजट जारी किया है। अप्रैल से जून तक की किस्त जारी करते हुए महिलाओं को प्रतिमाह 1500-1500 रुपये जारी किए गए हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले फार्म जमा करवाने वाली महिलाओं को राशि जारी की गई है। शेष महिलाओं के आवेदनों की छंटनी जारी है। प्रक्रिया पूरी होते ही इन्हें भी लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। प्रदेश भर में सम्मान निधि के लिए अब तक 2.30 लाख आवेदन आ चुके हैं।

इनमें मंडी में सबसे ज्यादा 85,000 आवेदन अाए हैं। बिलासपुर में 3173 महिलाओं के बचत खातों में 1.42 करोड़ जारी किए गए हैं। वहीं, ऊना में 7280, कुल्लू में 1451, किन्नौर में 309, शिमला में 2569, सिरमौर में 4128, लाहौल-स्पीति में 1171, चंबा में 1245 और मंडी में 3187 महिलाओं के बैंक खातों में धनराशि डाली गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours