शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी जारी है। बुधवार को ऊना सहित दस स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया। हमीरपुर के नेरी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 13 जून को भी हीटवेव का यलो अलर्ट है।
मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 14 जून को बारिश का पूर्वानुमान है। बुधवार को राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली रही। 16 से 18 जून तक सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं।
अधिकतम तापमान
नेरी 44.4, धौलाकुआं 43.0, बिलासपुर 42.5, हमीरपुर 41.5, कांगड़ा 41.3, सुंदरनगर 41.2, मंडी 40.8, बरठीं 40.7, चंबा 40.7, धर्मशाला 35.9, भुंतर 38.0 डिग्री
न्यूनतम तापमान
शिमला 20.5, सुंदरनगर 18.8, भुंतर 14.7, कल्पा 9.8, धर्मशाला 24.1, ऊना 21.0, नाहन 23.7, केलांग 5.4, पालमपुर 22.5, सोलन 19.2, मनाली 12.3, कांगड़ा 21.4, मंडी 18.9, बिलासपुर 19.9, हमीरपुर 18.7, चंबा 18.9, डलहौजी 20.9 डिग्री सेल्सियस
+ There are no comments
Add yours