Monday, June 24, 2024
Homeदेशपंजाबमोहाली में सफाई को नए टेंडर जल्द, कार्यवाहक मेयर अमरीक सिंह का...

मोहाली में सफाई को नए टेंडर जल्द, कार्यवाहक मेयर अमरीक सिंह का फैसला

मोहाली, सुरेंद्र राणा:मोहाली में साफ. सफाई की खराब स्थिति को देखते हुए और डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी द्वारा सोमवार को कमिश्नर को लिखे गए पत्र के बाद कार्यकारी मिहार अमरीक सिंह सोमल ने मंगलवार को नगर निगम मोहाली में अधिकारियों की एक बैठक बुलाई।

इस बैठक में डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, कमिश्नर नवजोत कौर समेत स्वच्छता विभाग के अधिकारी मौजूद थे। यहां बता दें कि मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू विदेश गए हुए हैं और उनकी जगह सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल को कार्यवाहक मेयर का कार्यभार सौंपा गया है।

डिप्टी मेयर बेदी ने मोहाली में सफाई की खराब हालत का जिक्र करते हुए फिर कहा कि शहर की आई और बी सडक़ों की सफाई की तुरंत व्यवस्था की जानी चाहिए और मैकेनिकल स्वीपिंग भी तुरंत शुरू की जानी चाहिए।

कार्यवाहक मेयर अमरीक सिंह सोमल ने कमिश्नर नवजोत कौर को तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर चिंता का विषय हैण् उन्होंने कहा कि खासकर बाजारों में साफ. सफाई नहीं हो पा रही है। इसलिए बाजारों में साफ. सफाई की अलग से व्यवस्था करने के लिए तुरंत टेंडर जारी किए जाएं। इसके तहत निर्णय लिया गया कि महली के प्रमुख बाजारों में सफाई कर्मचारी बाजारों से कूड़ा उठाने के साथ-साथ दुकानों से भी कूड़ा उठाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

125198
Views Today : 740
Total views : 437502

ब्रेकिंग न्यूज़