Monday, June 24, 2024
Homeदेशपंजाबअमृतसर में सरहद पार से नशा तस्करी का भंडाफोड़, हथियार भी बरामद

अमृतसर में सरहद पार से नशा तस्करी का भंडाफोड़, हथियार भी बरामद

पंजाब दस्तक, पंजाब पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और उनके कब्जे से आठ किलोग्राम हेरोइन, एक .30 बोर की पिस्तौल, .30 बोर के 26 ङ्क्षजदा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर के गांव झंजोटी निवासी गुरसाहिब ङ्क्षसह, अमृतसर के गांव भकना कलां निवासी साजन ङ्क्षसह और अमृतसर के कोट खालसा निवासी सतनाम ङ्क्षसह के रूप में हुई है। हेरोइन की खेप बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से एक .30 बोर की पिस्तौल, .30 बोर के 26 कारतूस भी बरामद किए हैं और उनकी मारुति स्विफ्ट कार और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की है। यादव ने कहा कि काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर को खुफिया इनपुट मिले हैं कि कुछ ड्रग तस्करों ने धर्मकोट पट्टन गांव के पास भारत-पाक सीमा से ड्रोन के जरिए गिराई गई हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है और वे इस खेप को अमृतसर में खालसा कालेज के सामने कोट खालसा के पास ड्रग सप्लायर सतनाम ङ्क्षसह को पहुंचाने की फिराक में हैं।

उन्होंने बताया कि डीएसपी सीआई अमृतसर बलबीर ङ्क्षसह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अड्डा खुसरो टाहली में विशेष नाका लगाया और मोटरसाइकिल पर जा रहे गुरसाहिब और साजन को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 7.5 किलोग्राम हेरोइन और 16 ङ्क्षजदा कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस टीमों ने जाल बिछाया और कोट खालसा इलाके से ड्रग सप्लायर सतनाम ङ्क्षसह को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन और एक .30 बोर पिस्तौल के साथ 10 कारतूस बरामद किए और उसकी स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

125202
Views Today : 744
Total views : 437506

ब्रेकिंग न्यूज़