टीएमएसी में फिर रैगिंग, सीनियर प्रशिक्षु डाक्टरों ने जूनियरों के साथ की मारपीट

1 min read

कांगड़ा: डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा (टीएमएसी) में मात्र नौ महीनों के बाद रैगिंग का मामला फिर सामने आया है। टीएमसी में सितंबर, 2023 के रैगिंग मामले से कोई सबक न लेते हुए चार सीनियर प्रशिक्षु डाक्टरों ने जूनियरों रैगिंग की है।

रैगिंग के दौरान जूनियर डाक्टरों से मारपीट की गई और उनके कपड़े भी फाड़ डाले। शिकायत के अनुसार रैगिंग व मारपीट की यह घटना बुधवार, पांच जून की रात को करीब छह से साढ़े सात बजे के बीच में हुई थी, जब एमबीबीएस बैच 2020 के नौ प्रशिक्षु डाक्टरों को सीनियरों ने ब्वाय होस्टल के कमरा नंबर 108 में बुलाया। शिकायत के अनुसार इन सीनियरों ने नौ जूनियर प्रशिक्षु डाक्टरों को गालियां दीं, मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ डाले।

इसके बाद इस घटना की नेशनल मेडीकल कमीशन तथा अमरु युनिवर्सिटी में इसकी शिकायत कर दी गई। टांडा मेडीकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच में इन 2019 तथा 2022 बैच के सीनियर प्रशिक्षु डाक्टरों को दोषी पाया और दो प्रशिक्षु डाक्टरों को एक-एक लाख रुपए जुर्माना तथा एक साल के लिए कक्षाओं तथा होस्टल से निष्कासित कर दिया है। अन्य दो आरोपियों को 50-50 हजार रुपए जुर्माने के साथ छह महीनों के लिए होस्टल तथा कक्षाओं से किया निष्कासित कर दिया है। जुर्माना राशि को सात दिन के भीतर जमा करवाने के भी सख्त आदेश जारी कर दिए गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours