बिलासपुर: जिला बिलासपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकरोहा के गांव चंदपुर में बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या ने हर किसी को झकझोर दिया है। बुजुर्ग दपंति की बड़ी ही निर्दयता से अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। ऐसे में क्षेत्र के लोग इस डबल मर्डर के बाद सहमे हुए हैं। इस घटना से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। बुजुर्ग दंपति को घर में अकेला रहना महंगा पड़ गया। हालांकि बुजुर्ग दंपति के बेटे शिमला में रहते थे, लेकिन अज्ञात लोगों की ओर से इस घर पर पहले से ही नजर रखी जा रही होगी, रैकी भी की गई होगी, ताकि चोरी की घटना को अंजाम दे सकें। चोरी करने आए अज्ञात चोर द्वारा इस तरह के डबल मर्डर को अंजाम दे दिया। हालांकि चोरी करने के उदेश्य से ही यह अज्ञात लोग यहां आए होंगे, लेकिन अपनी पहचान उजागर होने के बाद बुजुर्ग दंपति को ही रास्ते से हटाने की इस निर्मम घटना को अंजाम दे दिया। जानकारी के अनुसार चंदपुर गांव में डबल मर्डर की वारदात का शिकार बने बुजुर्ग दंपति के शव खून से लथपथ हुए गोशाला में मिले। मृतक दंपति की पहचान रूपलाल (72), कमला देवी (65) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग दंपति लंबे समय से अकेले ही अपने घर में रहते थे। इनके घर के आसपास भी कोई घर नहीं है। बल्कि कुछ दूरी पर इनके परिवार के सदस्यों के घर हैं।
हर रोज अन्य परिवार के सदस्यों के साथ मिलना जुलना भी होता था। इस बुजुर्ग दंपति के बेटे जहां शिमला में रहते हैं। वहीं, पशुपालन भी करते थे। दूध बेचने का कार्य भी करते थे। गांव के अन्य लोग भी अधिकतर इस कार्य को करते हैं। सुबह के समय दूध बेचने के लिए बुजुर्ग दंपति नहीं पहुंचा, जिसके चलते परिवार का ही कोई सदस्य इनके घर में पहुंचा, लेकिन इस दौरान घर में कोई भी नहीं पाया गया। घर पहुंचे परिजनों ने बुजुर्ग दंपति को कई आवाजें लगाने के बाद भी जब कोई जबाव नहीं मिला तो शिमला में उनके बेटों को इस बारे में सूचित किया गया। इस दौरान अन्य परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दी गई। परिवार के साथ ही अन्य लोग भी पहुंचे और जब गोशाला में देखा गया तो इस बुजुर्ग दंपति के शव खून से सने पड़े हुए थे। दोनों के सिर में भी चोंटे आई हुई हैं। तेजधार हथियार से वार कर निर्मम हत्या की गई है।
घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
पुलिस ने पति-पत्नी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही हत्या से जुड़े इस मामले को लेकर फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। जिला परिषद सदस्य पे्रम ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में हुई हत्या की घटना निंदनीय है। पुलिस प्रशासन को हत्या के मामले में संलिप्त लोगों की जल्द से जल्द तलाश करनी चाहिए, ताकि इन हत्यारों को सख्त से सख्त सजा मिल सके। पुलिस प्रशासन से भी आग्रह है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए।
+ There are no comments
Add yours