10 से 12 जून तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में हीटवेव का पूर्वानुमान

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रदेश के मध्य पर्वतीय और उच्च पवर्तीय क्षेत्रों में रविवार को बारिश हो सकती है। हालांकि मैदानी इलाकों में 14 जून तक ड्राई रहेगा। प्रदेश में आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर रविवार व सोमवार को अंधड़ चलने का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर रविवार व सोमवार को हल्की बारिश के साथ अंधड़ चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। 10 से 12 जून तक कम ऊंचाई वाले भागों में हीटवेव का यलो अलर्ट है। प्रदेश के सभी भागों में 10 जून से लेकर 14 जून तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 15 जून के बाद प्री-मानसून की बारिश होने के आसार हैं।

मानसून 20 से 22 जून के बीच एंट्री कर सकता है। आमतौर पर प्रदेश में 22 से 25 जून के बीच मानसून दस्तक देता है। मौसम विभाग की माने तो इस मानसून में नॉर्मल बारिश होने का पूर्वानुमान है। प्री-मानसून की बौछारों से पहले प्रदेश के अधिकांश इलाकों गत तीन दिन के दौरान हल्की बारिश हुई है। प्रदेशवासियों ने इससे भीषण गर्मी से राहत की सांस जरूर ली है। प्रदेश में दस जून से मौसम फिर साफ हो रहा है और पहाड़ों पर चटक धूप खिलेगी।

इससे तापमान में और इजाफा होगा। 10 और 11 जून को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिला के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इससे कांगड़ा, चंबा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिला के निचले इलाकों में भी गर्मी में इजाफा होगा। वहीं ऊना में 40.2 डिग्री तापमान दर्ज किया है, जबकि धौलाकुआं में भी 40.2, नेरी 39.1, बिलासपुर 38.4, हमीरपुर 37.1, नाहन 36.1, बरठीं 36.3, सुंदरनगर 35.8, सोलन 34.0, कांगड़ा 34.4, मंडी 33.6, धर्मशाला 30.9, चंबा 30.1, रिकांगपिओ 30.0 व शिमला का तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours